Bhajan Rana auto driver : बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार…..
Bhajan Rana auto driver : बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान पर पिछले कुछ दिनों पहले एक अनजान शख्स द्वारा चाकू से हमला किया गया था जिसके चलते सैफ अली खान लहूलुहान अवस्था मे मदद के लिए घर के बाहर पहुंचकर ऑटो को बुला रहे थे। तभी इस दौरान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के रहने वाले एक मामूली से ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में समय रहते अस्पताल पहुंचाया जिसके चलते उनकी जान बच पाई। इसी बीच भजन राणा को उनके सराहनीय कार्य के लिए एक संस्था द्वारा सम्मान के तौर पर 11, 00 रुपए का चेक दिया गया है इसके साथ ही उन्हें शॉल भी भेंट की गई है।
यह भी पढ़ें- कौन है उत्तराखण्ड के आटो ड्राइवर भजन सिंह राणा जो सैफ अली खान के लिए बने देवदूत
Bhajan Singh Rana auto driver khatima uttarakhand गौरतलब हो कि बीते 16 जनवरी की देर रात बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान के घर मे घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए थे। इतना ही नहीं बल्कि घायल अवस्था में सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचने के लिए एक ऑटो ड्राइवर से मदद मांगी। इस दौरान उनकी मदद करने वाला कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के मोहनपुर गांव के निवासी भजन सिंह राणा थे जिन्होंने उन्हें सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जिसके चलते सैफ अली खान की जान बची। सैफ की जान बचाने वाले भजन की खटीमा समेत पूरे उत्तराखंड में खूब चर्चाएं हो रही है जिसके कारण लोग फोन करके उनसे उस रात का पूरा घटनाक्रम जान रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा का धीरज हुआ सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के साथ इस विडियो में वायरल