Dr. Avdhesh bijalwan Assistant Professor: उत्तरकाशी के डॉक्टर अवधेश बिजल्वान ने यूकेपीएससी परीक्षा मे हासिल की दसवीं रैंक, राजनीतिक विज्ञान मे बने असिस्टेंट प्रोफेसर, बढ़ाया परिजनों का मान……
Dr. Avdhesh bijalwan Assistant Professor: उत्तराखंड के होनहार युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहां के होनहार प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है खासकर यूकेपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसी बीच उत्तरकाशी जिले के डॉ. अवधेश बिजल्वान ने यूकेपीएससी की परीक्षा में राजनीतिक विज्ञान में दसवीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट प्रोफेसर के उच्च पद पर नियुक्ति पाई है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे युवा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं जो उन्हें भी उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल की कुट्टी रावत बनी असिस्टेंट प्रोफेसर पति ने बढ़ाया हौसला हासिल हुई दूसरी रैंक
Dr. Avdhesh bijalwan Purola Uttarkashi
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के निवासी डॉक्टर अवधेश बिजल्वान ने यूकेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राजनीतिक विज्ञान में दसवीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई है। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में डॉक्टर अवधेश ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला से हुई तथा उन्होंने यहीं से इंटरमीडिएट परीक्षा भी उत्तीर्ण की तत्पश्चात अवधेश ने स्नातकोत्तर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देहरादून से किया और साथ ही B.ED भी इन्होंने इसी कॉलेज से किया है और साथ ही इन्होंने CTET क्वालीफाई USET क्वालीफाई और NET क्वालीफाई किया है तथा डॉ अवधेश ने PHD श्रीनगर गढ़वाल से किया है और राजकीय डिग्री कालेज मोरी में पिछले 7 सालों से संविदा पर हैं। अवधेश के पिता डॉक्टर राधेश्याम बिजल्वान राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अवधेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अवधेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी के संजय बने असिस्टेंट प्रोफेसर UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया मुकाम