Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Kutti Rawat bagiyal assistant professor tehri garhwal
फोटो कुट्टी रावत बगियाल‌, देवभूमि दर्शन Kutti Rawat assistant professor

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल की कुट्टी रावत बनी असिस्टेंट प्रोफेसर पति ने बढ़ाया हौसला हासिल हुई दूसरी रैंक

Kutti Rawat assistant professor: मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के बागी गांव की रहने वाली है कुट्टी रावत बगियाल‌ की, बनी भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर….

Kutti Rawat assistant professor: राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चहुंओर सफलता के ऊंचे ऊंचे शिखरों पर अपनी काबिलियत के झंडे गाड़ रही है। अपनी अभूतपूर्व सफलताओं के दम पर अपने सपनों को साकार करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के परिणामों में समूचे प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के बागी गांव की रहने वाली कुट्टी रावत बगियाल‌ की, जो भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई है। आपको बता दें कि अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली कुट्टी इससे पूर्व भूगोल विषय में 64 फीसदी अंकों के साथ यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षाएं भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी के संजय बने असिस्टेंट प्रोफेसर UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया मुकाम

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

Kutti Rawat bagiyal tehri garhwalदेवभूमि दर्शन से खास बातचीत में इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली कुट्टी रावत बगियाल के पति दीपक बगियाल ने देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बताया कि कुट्टी ने अपनी सम्पूर्ण शिक्षा-दीक्षा ग्रामीण परिवेश में ही अर्जित की है। बता दें कि कुट्टी रावत ने जहां अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता ममराज रावत के घर (नोघर) से SRK पब्लिक स्कूल लंबगांव और केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड से प्राप्त की वहीं माध्यमिक शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लंबगांव से प्रथम श्रेणी (होनॉर्स) से उत्तीर्ण के पश्चात उच्च शिक्षा की डिग्री फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव से प्रथम श्रेणी में हासिल की है। तदोपरांत वैवाहिक जीवन में बंधने के पश्चात भी कुट्टी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागी गांव की कुट्टी रावत ने उत्तीर्ण की UGC NET की परीक्षा, भविष्य में बनना चाहती हैं IAS

Kutti Rawat Pratapnagar Tehri Garhwal बता दें कि मां बनने के बाद जहां अधिकतर महिलाएं घर गृहस्थी के कामों में ही उलझकर रह जाती है वहीं कुट्टी रावत ने 2018 में मातृत्व सुख प्राप्त होने के पश्चात भी न केवल अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रखी बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते 2020 में पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान भूगोल विषय में UGC नेट और वर्ष 2021 में JRF जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा 99.97 परसेंटाइल से उत्तीर्ण की। बताते चलें कि कुट्टी रावत DAV PG  कॉलेज देहरादून से Phd कर रही है जहां उनकी गाइड प्रोफेसर संगीता भट्ट रही। इसके साथ ही वे भविष्य में एक सफल आईएएस अधिकारी भी बनना चाहती है। कुट्टी रावत बगियाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति दीपक बगियाल के साथ ही अपने परिवारजनो तथा गुरुजनो, और सगे संबंधियों को दिया हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल की रश्मि जोशी ने उत्तीर्ण की लोक सेवा आयोग की परीक्षा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top