Ayush aswasthi UK Board आयुष अवस्थी ने पहले हाईस्कूल परीक्षा मे और अब इंटरमीडिएट परीक्षा में किया टॉप
Ayush aswasthi UK Board: आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन फिर भी बुलन्द होंसलो से मजबूत आयुष अवस्थी ने इंटरमीडिएट परीक्षा मे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर बाजी मार ली है और ऐसा पहली बार नही बल्कि दूसरी बार हुआ है क्योंकि इससे पहले भी आयुष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट सूची में दूसरा स्थान बना चुके है। आपको बता दें कि आयुष अवस्थी उत्तरकाशी के रहने वाले एक ऐसे छात्र है जो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही काबिल और होनहार है। दरअसल आयुष अवस्थी के पिता द्वारिका प्रसाद अवस्थी पीआरडी जवान हैं और वह आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी द्वारिका प्रसाद अवस्थी और पार्वती देवी ने आयुष की पढ़ाई को लेकर कभी कोई कमी नहीं की है। बताते चलें कि आयुष ने अपनी 12 वी की परीक्षा गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी से दी हैं और उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है और इतना ही नही वह सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं और आगे उसकी ही तैयारी करेंगे।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: पढ़ाई के लिए नहीं किया पलायन पहाड़ में बकरी चराई हल चलाया मेरिट में आ गया नाम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के जसपुर (ब्रह्मखाल) के आयुष अवस्थी के पिता द्वारिका प्रसाद अवस्थी जहां पीआरडी जवान हैं जिन्होंने दो महीने पहले ही पीआरडी जवान के रूप मे सिलक्यारा सुरंग के पास ड्यूटी जोइन की है वहीं आयुष की मां पार्वती देवी गृहिणी हैं। आयुष की सफलता पर माता, पिता, दो छोटी बहन और दादी बेहद प्रसन्न है और आयुष अवस्थी ने कहा कि इस सफलता में उसके स्कूल के शिक्षक, माता-पिता और बहन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है क्योंकि उत्तरकाशी में वह अपनी छोटी बहन के साथ रहता है जिसके चलते कमरे का सारा काम उसकी बहन ही करती है और इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान दे पाया है। छोटी बहन ने कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में 12वीं कक्षा में प्रवेश किया है। इतना ही नही आयुष में विशेष योग्यता होने के कारण आयुष की फीस प्रबंध समिति ने माफ की है तथा कुछ वार्षिक शुल्क ही लिए हैं।
यह भी पढ़िए: बधाई: अंजू बनी पिथौरागढ़ की तीसरी टॉपर, मेरिट सूची में भी शामिल, पिता मजदूर, मां बेचती है दूध