Ayush Joshi RIMC: आयुष ने उत्तीर्ण की भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून की प्रवेश परीक्षा….
Ayush Joshi RIMC
उत्तराखण्ड के होनहार युवा जहां आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं वहीं यहां के नौनिहालों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बात अगर सैन्य क्षेत्रों की करें तो जहां सैन्य क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के युवाओं का कोई सानी नहीं है वहीं यहां के नौनिहाल भी लगातार सैनिक स्कूल एवं राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर इन स्कूलों के लिए चयनित हो रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून के लिए हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के रहने वाले आयुष जोशी की, जिन्होंने राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: हल्द्वानी के कनिष्क का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में चयन, आप भी दें बधाई
Ayush Joshi Haridwar Uttarakhand
आपको बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष जोशी के पिता अजय जोशी जहां भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत अधिकारी हैं वहीं उनकी मां मीनाक्षी जोशी एक कुशल ग्रहणी हैं। परिवार में सैन्य माहौल होने के कारण बचपन से ही सैन्य क्षेत्रों में कैरियर बनाने के इच्छुक आयुष ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपने आप को फिजिकली और मेंटली फिट रखते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। बताते चलें कि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में प्रतिवर्ष देशभर से 25 छात्र और छात्राओं का चयन होता है जबकि उत्तराखंड से राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में प्रवेश के लिए हर साल सिर्फ एक छात्र का ही चयन होता है। इस बार यह बाजी आयुष के हाथ लगी है। बता दें कि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज की प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष साल में दो बार जून और दिसंबर माह में किया जाता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के यजत पुनेठा का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन, 9वीं कक्षा में लेंगे दाखिला