Kedarnath Door opening date 2025: आगामी 2 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, महाशिवरात्रि के पर्व पर घोषित हुई पावन तिथि, 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी चारधाम यात्रा…
Kedarnath Door opening date 2025: आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ से सामने आ रही है जहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। ऊखीमठ में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में पंचांग गणना के अनुसार बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि व समय घोषित किया गया। बताया गया है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट इस बार आगामी 2 मई को प्रातः 7 बजे मिथुन राशि वृष लग्न पर खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Good news: केदारनाथ में बनने जा रहा दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बाबा केदार की राह होगी आसान
chardham yatra 2025 kedarnath बता दें कि आचार्य द्वारा इसकी घोषणा पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में की गई। इससे पूर्व बुधवार सुबह ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात पंच पंडितों, वैदिक आचार्यों एवं रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में बाबा केदार के कपाट खुलने की पावन तिथि घोषित की गई। आपको बता दें कि इस वर्ष चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो जाएगा। उस दिन जहां गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई को खुलेंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand kedarnath yatra: अब हेलमेट पहनकर केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे श्रृद्धालु