Kainchi Dham helicopter service :कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, जल्द हेली सेवा होगी शुरू…..
Kainchi Dham helicopter service: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब श्रद्धालु हवाई मार्ग से भी नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम के दर्शन कर सकेंगे इसके लिए जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी। बताते चले कैंची धाम में हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में नैनीताल जिले में जाम की स्थिति देखने को मिलती है जिसको ध्यान में रखते हुए अब हवाई सेवा के जरिए भी यात्रियों को कैंची धाम के दर्शन करने का सुनहरा मौका मिलेगा जिससे उनकी यात्रा आसान हो सकेगी । इसके साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन व धार्मिक क्षेत्रों को और अधिक पहचान मिलेगी ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कैंची धाम में सुरंग बनाने की योजना पर फिरा पानी, वैकल्पिक मार्ग की तलाश जारी
baba neem neeb karauli ashram temple Kainchi Dham bhowali nainital heli service बता दें नैनीताल जिले मे स्थिति कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि भवाली सेनेटोरियम के लदाख क्षेत्र में हेलीपैड बनाने को भूमि चिन्हित कर प्रशासन को सौंपी गई है। जिसके तहत आने वाले समय में यदि सब कुछ ठीक रहा तो श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भवाली तक आ सकेंगे जहां से व बाईरोड होकर कैंची धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। दरअसल बीते कुछ साल पहले कैंची धाम में पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलीपैड बनाने की कवायद शुरू हुई थी जिसके कारण डीएम के निर्देश के बाद हेलीपैड बनाने को भूमि चयन का काम शुरू हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि हेलीपैड बनाने के लिए जमीन को चुनने की प्रक्रिया की जा रही है पर साल भर बाद भी हेलीपैड के लिए भूमि नहीं ढूंढी जा सकी लेकिन अब राजस्व विभाग ने सेनेटोरियम के लदाख में हेलीपैड के लिए भूमि को चुना है तथा सर्वे रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कैंची धाम के आसपास पूरा इलाका पहाड़ी है जहां पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए आदर्श स्थितियां नहीं है ऐसे में कैंची धाम से पहले या उसके कुछ आगे जाकर हेलीपैड बनाने को खुला स्थान नहीं मिल पा रहा था जो अब मिल गया है।
यह भी पढ़ें- मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम का होगा सौंदर्यीकरण करोड़ों के बजट से बदलेगी सूरत