Angel Punera badminton player: पिथौरागढ़ की शटलर एंजेल पुनेडा अंडर-15 मिक्स डबल्स में बनी देश की नंबर वन खिलाड़ी
जहां उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत एवं लगन के दम पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वही यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने पूरे देश में उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले की शटलर एंजेल पुनेडा की। जो अंडर -15 मिक्स डबल्स में भारत की नंबर वन खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि बैडमिंटन एसोसिएशन इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में एंजेल को पहला स्थान मिला है। एंजेल के देश में नंबर वन शटलर बनने से उनके परिवार तथा जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।(Angel Punera badminton player)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप में मनीषा ने जीता गोल्ड मेडल
इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट का कहना है कि बीते दिनों बैडमिंटन एसोसिएशन इंडिया द्वारा नई रैंकिंग जारी की गई जिसमें शटलर एंजेल पुनेडा को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के कारण मिक्स डबल्स में पहला स्थान प्राप्त हुआ। बताते चलें कि एंजेल एशियन एकेडमी में कक्षा 9 की छात्रा है तथा कोच भावेश बिष्ट एवं दीपांक वर्मा से प्रशिक्षण ले रही हैं। एंजेल की इस उपलब्धि से बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक के साथ ही अन्य लोगों ने भी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रैप रियलिटी शो ‘हसल 2.0’ पर छाए लक्ष्य परिहार, हो रही तारीफों की बौछार