Badrinath Highway Accident News : बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और मैक्स की जोरदार भिड़ंत, यात्रियों मे मची चीख पुकार
Badrinath Highway Accident News : उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा तेजी से चल रही है जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर भारी संख्या में वाहन दौड रहे वहीं चालकों की लापरवाही के कारण अक्सर दर्दनाक हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर आमने-सामने से आ रहे ट्रक और मैक्स वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Srinagar car accident: श्रीनगर में भयावह कार हादसा, 3 की गई जिंदगी रेस्क्यू जारी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के डेम क्षेत्र के नरसिंम्हा ढाबा से 100 मीटर आगे से ट्रक संख्या ( UK14CA6601) रुद्रप्रयाग जिले से राजधानी देहरादून के ऋषिकेश की ओर जा रहा था जबकि दूसरी ओर से मैक्स वाहन संख्या UK11TA0667 ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा था । तभी इस दौरान दोनो वाहनों की बद्रीनाथ हाईवे पर आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते मैक्स वाहन मे बैठे 8 यात्रियों की चीख पुकार मच गई वो तो गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान ट्रक में केवल चालक मौजूद था। जैसे ही इस घटना की जानकारी रहागीरों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा किया। जिसके बाद यातायात को पूर्व की भांति संचालित किया गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।