Badrinath highway route: बदरीनाथ हाईवे पर रात्रि 10:00 बजे से नहीं चलेंगे वाहन
Badrinath Highway Route: गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कई गांव का संपर्क सड़कों से टूट गया है वही नदी नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में यदि आप भी चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है जी हां मानसून सत्र में चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चार धाम यात्रा के वाहनों के आवागमन पर भी रात्रि 10 से सुबह 4 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि यह आदेश मानसून सत्र तक लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भर भराकर पूरा पहाड़ गिर गया नीचे कई वाहन फंसे
Chamoli badrinath highway news: बताते चलें कि बदरीनाथ हाईवे में कई जगहों पर संवेदनशील डेंजर जोन है। हाईवे पर गौचर के पास कमेड़ा, मैठाणा, चमोली चाढ़ा, बाजपुर, बिरही चाढ़ा, भनेर पानी, टंगणी के निकट पागल नाला, जोगी धारा, मारवाड़ी, टैय्या पुल, हनुमान चट्टी से लेकर कंचन गंगा, रडांग ग्लेशियर प्वाइंट तक चट्टानों से बोल्डर,पत्थर,मलवा आ सकता है।वही पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। वही चमोली के प्रवेश द्वार गौचर में बेरियर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि चार धाम आने वाले यात्रियों ने अग्रीम स्टेशनों की पहले से बुकिंग की हुई है तो उक्त स्थिति के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक सभी को सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।