Connect with us
Uttarakhand snowfall 2024
सांकेतिक फोटो

UTTARAKHAND WEATHER

बद्रीनाथ केदारनाथ की उच्च पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, हुई सीजन की पहली बर्फबारी

Uttarakhand snowfall 2024 : बद्रीनाथ केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी , प्राकृतिक सौंदर्यता पर लगे चार चांद

Uttarakhand snowfall 2024 : उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते जगह-जगह पर भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी ने प्राकृतिक सौंदर्यता को और अधिक निखार दिया है। बर्फ की सफेद चादर धार्मिक स्थलों के वातावरण को और भी आकर्षक बना रही है। वहीं श्रद्धालु और पर्यटक इन अद्भुत नजारों का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही उच्च पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से बद्रीनाथ और केदारनाथ के तापमान में भारी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ

Badrinath KedarNath Snowfall 2024 बता दें प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है इसी के साथ बीते मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद बुधवार की सुबह चमोली जिले मे स्थित बद्रीनाथ व रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है। जिसके चलते ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम के माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बताते चले वहीं दूसरी ओर कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपने तेवर दिखाने से बाज नहीं आने वाला है जिसके चलते आज गुरुवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जो 14 सितंबर तक बरकरार रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- Tanakpur Pithoragarh NH block : भारी भूस्खलन से बंद हुआ टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!