Lakhpat Butola Biography Hindi: बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला का जानिए कैसा रहा राजनीति का सफर, आज कल खूब बटोर रहे सुर्खियां….
Lakhpat Butola Biography Hindi: इन दिनों उत्तराखंड सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है इसी बवाल के बीच जनता ने उस विधायक को पहाड़ी शेर की उपाधि दे दी जिन्होंने सदन में पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना बोलकर सदन में कागज फाड़ दिए थे। उनके ऐसा बोलते ही विधानसभा अध्यक्ष गुस्से में आ गई और तुरंत कुर्सी से उठ गई। यह वीडियो अब जहां जमकर वायरल हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर पहाड़ी शेर लखपत बुटोला जिंदाबाद के खूब नारे लग रहे हैं और कॉमेंट्स की तो मानो बाढ़ सी आ गई हो। यह भी पढ़ें- विशन चुफाल बोले मंत्री की बात ग़लत लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ का अपमान बर्दाश्त नहीं
Lakhpat Singh Butola Badrinath MLA: बता दें उत्तराखंड में इन दिनों सुर्खियों में चल रहे बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला का जन्म 10 जून 1976 को चमोली जिले के चौण्डी गांव में हुआ था । जिनके पिता का नाम धर्म सिंह बुटोला है। दरअसल लखपत बुटोला ने 1999 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जिसके चलते उन्होंने 2005 में एलएलबी ऑनर्स लॉ की डिग्री प्राप्त की। इतना ही नहीं बल्कि लखपत बुटोला कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता है जिन्हे लंबे समय से राजनीति का अनुभव रहा है। इसके अलावा लखपत बुटोला बद्रीनाथ से एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं जो कांग्रेस में प्रवक्ता की भूमिका भी निभा चुके हैं। बुटोला के पॉलिटिकल अनुभव को देखते हुए उन्हें रुद्रप्रयाग नरेंद्र नगर और मंगलौर विधानसभा सीट पर पूर्व में कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी दी गई थी हालांकि देखा जाए तो लखपत बुटोला को उप चुनाव से पहले पॉलिटिकल पार्टी ने उन्हें कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी थी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ को गाली देने पर आग बबूला हुए विधायक लखपत बुटोला सदन में फाड़ा कागज
Lakhpat Singh Butola MLA uttarakhand इतना ही नहीं बल्कि उनसे पहले बद्रीनाथ में राजेंद्र भंडारी कांग्रेस फेस के रूप में देखे जाते थे लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ लिया था। जिसके कारण बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हुई और इस पर जमीनी नेताओं को कांग्रेस ने तलाशना शुरू किया और आखिर कांग्रेस की यह तलाश लखपत बुटोला पर आकर खत्म हुई। बुटोला को कांग्रेस ने बद्रीनाथ से कैंडिडेट घोषित किया इसके बाद लखपत बुटोला ने भी उपचुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत की जिसका नतीजा रहा कि उन्हें बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भारी बहुमतों से जीत मिली और बीते दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आपत्तिजनक बयान पर विधान सभा सत्र में अपनी आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस के लखपत बुटोला की लोग जमकर तारीफ कर रहे है । यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर भड़के पहाड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटे CM