Bageshwar Haldwani Dehradun heli service : बागेश्वर के मेलाढुंगरी हेलीपैड से हल्द्वानी और देहरादून के लिए 28 फरवरी को शुरू होगी हेली सेवा, कई घंटों की यात्रा चन्द मिनटों मे होगी पूरी…
Bageshwar Haldwani Dehradun heli service : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से नैनीताल जिले के हल्द्वानी और देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू होने वाली है जिससे यात्रियों की राह आसान हो सकेगी। दरअसल यह हेली सेवा आज 28 फरवरी 2025 से बागेश्वर जिले के मेला ढुंगरी हेलीपैड से शुरू हो रही है। इस सेवा के जरिए अब यात्रियों को कई घंटे की यात्रा को चंद मिनट में पूरा करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस हेली सेवा से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है इससे न केवल स्थानीय लोगों के लिए यात्रा करना आसान होगा बल्कि उत्तराखंड में पर्यटन को भी एक नया आयाम मिलेगा। बागेश्वर से हल्द्वानी और देहरादून के लिए शुरू हुई हेली सेवा का लाभ केवल सामान्य यात्रियों को ही नहीं बल्कि मरीज और गर्भवतियों को भी मिलेगा जिससे दूर दराज क्षेत्रों से मरीज और गर्भवती महिलाओं को जल्द और सुरक्षित तरीके से अस्पतालों तक पहुंचने में सहायता मिल सकेगी। इसके अलावा हेली सेवा के जरिए वे अपनी यात्रा को कम समय में पूरा कर सकेंगे।
यह भी पढ़िये:Uttarakhand heli ambulance: हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान बनेगा ऋषिकेश एम्स
बता दें प्रदेश के लोग लंबे समय से जिस हेली सेवा का इंतजार कर रहे थे उसे आज 28 फरवरी को शुरू किया जा रहा है जिसे लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। दरअसल शुक्रवार को फरवरी माह के अंतिम दिन बागेश्वर जिले के मेला ढुंगरी हेलीपैड से नैनीताल जिले के हल्द्वानी और राजधानी देहरादून के लिए हेली सेवा उड़ान भरने वाली है जिसका परीक्षण तकनीकी टीम बीते गुरुवार को कर चुकी है। दरअसल अभी लोगों को बस से हल्द्वानी पहुंचने में 6 से 8 घंटे लग जाते हैं लेकिन हेली सेवा शुरू होने से हल्द्वानी तक की दूरी चंद मिनट में ही तय हो सकेगी । जिसके लिए महीने में कई बार हल्द्वानी और देहरादून आने जाने वाले यात्रियों को इस सेवा का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि अभी जो लोग वाहन बुक कराकर हल्द्वानी जाने में 5000 और देहरादून जाने में 14 हजार रुपए खर्च कर काफी देर से पहुँचते हैं उन्हे कम समय में हेली सेवा उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। इसके साथ ही हेली सेवा का लाभ सर्वाधिक मरीजों और गर्भवतियों को मिलेगा जिन्हें अस्पताल तुरंत पहुंचने की आवश्यकता होती है।