Bageshwar suicide news : महिला ने गटका जहर, चली गई जिंदगी, तीन बच्चों के सिर से उठा माँ का साया….
Bageshwar suicide news: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल कई सारे लोग मानसिक तनाव में आकर इस तरह के आत्मघाती कदम को उठाने का निर्णय लेते हैं जो कदापि उचित नहीं है क्योंकि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग आत्महत्या जैसे अनुचित कदम को उठाकर अपने परिवार वालों को जीवन भर का गम दे जाते हैं। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर एक महिला ने जहर गटककर अपनी जान गवाई है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे मे है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट के गुलेर गांव की निवासी 42 वर्षीय गीता देवी पत्नी हीरा सिंह ने बीते सोमवार को घर मे रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया जिसके चलते महिला की हालत बिगड़ने लगी। तभी महिला के परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल जारी है। थाना अध्यक्ष खुशवंत सिंह का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। बताया जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे है जिनमें से एक बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है जबकि महिला के घर मे उनकी 80 वर्षीय सास और दो बच्चे रहते हैं। वहीं मृतका महिला का पति जम्मू कश्मीर में सेब के बगीचे में कार्य करता है। इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।