Bageshwar News Hindi : जवान बेटे की मौत के बाद से माँ को लगा सदमा , सरयू नदी में छलांग लगाकर दी जान…
Bageshwar News Hindi : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त ना कर सकी और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। जिसके चलते महिला ने सरयू नदी में छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़िए:Bageshwar News Hindi: बागेश्वर सरयू नदी में बहने से महिला की गई जिंदगी
Bageshwar Saryu River: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले की खर्कटम्टा की निवासी 72 वर्षीय सावित्री देवी के 35 वर्षीय पुत्र का कुछ साल पहले असमय निधन हो गया था जिसका सदमा सावित्री देवी सहन ना कर सकी और वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। तभी बीते रविवार को सावित्री देवी अपनी बेटी तुलसी देवी के घर जाने की बात कहकर बिलौना के लिए निकली थी लेकिन वह बेटी के ससुराल जाने की बजाय समण मंदिर के पास बने पुल पर गई और वहाँ से उन्होंने सरयू नदी मे छलांग लगा दी। रात को जब सावित्री देवी अपनी बेटी के घर नहीं पहुंची तो बेटी के ससुरालियों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद जब बुजुर्ग महिला के नदी में कूदने की बात पता चली तो पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने पगना के पास से शव बरामद किया लेकिन शव की पहचान न होने पर शव को मोर्चरी रखवाया। तत्पश्चात अस्पताल पहुंचे महिला के परिजनों ने उनकी पहचान की जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।