Bageshwar News Live कपड़े मे लपेटकर झाड़ियों मे फेंकी 7 दिन की बच्ची, रोने की आवाज सुनकर दौड़े चले आए लोग, अस्पताल में भर्ती…..
Bageshwar News Live: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक निंदनीय घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 6-7 दिन की मासूम बच्ची को उसके परिजनों ने कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंका है जिसके चलते एक बार फिर से देवभूमि शर्मसार हुई है। तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इंसानियत के नाते बच्ची को दूध पिलाया तथा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। बरहाल बच्ची पुलिस की कस्टडी में है जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है वहीं बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
Bageshwar new born baby news live अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बागेश्वर जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर ठाकुरद्वारा वार्ड मे 6 -7 दिन की मासूम बच्ची को कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंका गया जिसके रोने की आवाज सुनकर भी उसके परिजनों का कलेजा जरा भी नहीं पसीजा। तभी नृसिंह मंदिर के पुजारी राकेश तिवारी पूजा करने के लिए गए थे इस दौरान उन्होंने मंदिर के सामने झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो इसकी जानकारी उन्होंने पास में ही बकरी चुगा रहे आनंद सिंह मेहरा को दी जिसके बाद उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा कि वहाँ पर एक कट्टा पड़ा हुआ है जिसमे से मासूम के रोने की आवाज आ रही थी । तभी उन्होंने जैसे ही कट्टे को खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि कट्टे के भीतर 7 दिन की बच्ची कपड़ों से लिपटी हुई थी। इसके बाद वे बच्ची को उठाकर घर ले गए और उसे दूध पिलाया। इस दौरान बच्ची के मिलने की सूचना पर पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया और सभी लोग वहां पर एकत्रित हो गए। तभी पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर बच्ची की जांच पड़ताल जारी है। बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।