Bageshwar News: विधानसभा चुनाव में लगाई थी ड्यूटी प्रशिक्षण लेकर लौट रहे थे घर
राज्य के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर लौट रहे शिक्षक का आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि वापसी लौटते समय रास्ते में शिक्षक की तबीयत एकाएक खराब हो गई। जिस पर उनके साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक शिक्षक ने दम तोड दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शिक्षक के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। (Bageshwar News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस बीच सड़क में पलटी, मची चीख पुकार, तस्वीर आई सामने
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के दणों गांव निवासी उमेश चंद्र जोशी पुत्र हरीश जोशी हरसिग्याबगड़ स्कूल में शिक्षक थे। बताया गया है कि इन दिनों उनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव 2022 में लगाई गई थी। जिसका प्रशिक्षण लेने के लिए वह अपने अन्य साथी शिक्षकों के साथ बागेश्वर डिग्री कालेज गए थे। वापसी में जब वह प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उमेश को साथी शिक्षकों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा प्रथम दृष्टया ब्रेन हैमरेज को उमेश की मौत का कारण माना जा रहा है वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दिलचस्प हुआ रामनगर का रण, अपने ही भांजे से भिड़ेंगे हरदा, रोमांचक होगा मुकाबला