Connect with us
Uttarakhand news: Ban order issued by haridwar DM vinay shankar pandey on mobile use of teachers in all schools of this district

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: इस जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल उपयोग पर लगा प्रतिबंध आदेश जारी

Haridwar Vinay Shankar Pandey बेहतर शिक्षण प्रणाली के लिए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के शिक्षकों के मोबाइल उपयोग पर लगाया प्रतिबंध आदेश हुआ जारी

विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने और शिक्षकों के शिक्षण कार्य को और अधिक बेहतर करने के लिए हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी सरकारी और निजी शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अंतर्गत अब हरिद्वार के सभी स्कूलों में शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल कक्षा में नहीं कर सकेंगे विद्यालय में आने के बाद उन्हें अपना मोबाइल फोन विद्यालय के प्रिंसिपल के पास जमा करना होगा यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। सभी विद्यालयों को इसका पालन करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।(Haridwar Vinay Shankar Pandey)

यह भी पढ़िए: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा होगी 28 मार्च से, नकल रोकने के लिए विशेष दल हुआ तैयार
 प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने शिक्षकों के कक्षा में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके लिए उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए आदेश भी जारी कर दिया है उनका कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शिक्षक अपना पूरा ध्यान अच्छे से शिक्षण कार्य में लगा सकें क्योंकि अधिकतर पढ़ाई के बीच में बार-बार फोन आने पर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान होता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी खुद भी सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। ऐसे में यदि किसी शिक्षक के पास फोन मिलता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार रहेगा।👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!