Bank Robbery In Uttarakhand: खटीमा में बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैंक मैनेजर समेत कर्मचारियों को किया लोकर रूम में बंद, रुपए लेकर हुए रफूचक्कर
उत्तराखंड में अपराध अपने चरम पर पहुंच चुके हैं विशेषकर बात करें अगरउधम सिंह नगर जिले की तो यहां आए दिन कोई ना कोई अपराधिक घटना होती रहती है। अभी ऐसी ही एक घटना राज्य के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के झनकट से सामने आ रही है जहां दो बदमाशों द्वारा बैंक लूटने की घटना सामने आ रही है। बता दें कि बदमाशों ने तमंचे और चाकू के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद करके कैश काउंटर से 4 लाख 83 हजार की नकदी लूट ली। बताते चलें कि पुलिस ने लॉकर रूम का ताला तोड़कर बैंक कर्मचारियों को बाहर निकाला। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से झनकट क्षेत्र में खलबली मच गई हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी तथा एसपी ने घटना की जानकारी लेकर घटनास्थल का मुआयना किया।(Bank Robbery In Uttarakhand)
बैंक मैनेजर कुसुमलता ने बताया कि दो लोग बैंक के अंदर घुसे जिनमें एक युवक ने हेलमेट, जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था। एक युवक के पास तमंचा तथा दूसरे के पास चाकू था। वह तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दे रहा था। बदमाशों ने बैंक मैनेजर कुसुमलता को तमंचा दिखाकर सीधे खड़े होकर चलने को कहा जिसके बाद बदमाश मैनेजर को लॉकर कक्ष की ओर ले गए जहां कैश काउंटर पर बैठे गोविंद पाल ,जॉइंट मैनेजर रविंद्र सिंह मेहता, और सभी स्टाफ कर्मचारियों को भी तमंचे के बल पर ले जाकर लॉकर कक्ष में बंद कर दिया गया । बदमाशों ने सभी के मोबाइल छीनकर काउंटर पर रख दिए उसके बाद बदमाश कैश काउंटर पर रखी रकम लेकर फरार हो गए। लॉकर रूम बंद कर्मचारियों मे से एक कर्मचारी की जेब में दूसरा मोबाइल होने के कारण उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉकर रूम का ताला तोड़कर सभी को बाहर निकाला ।वही जब एसएसपी और एएसपी ने मौके का मुआयना किया तो बैंक शाखा में गार्ड की तैनाती ही नहीं थी। वही इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहा था जिस कारण सीसीटीवी का कनेक्शन भी कटा हुआ था।