Uttarakhand: चमोली(Chamoli) में भालू का आंतक जंगल में घास लेने जा रही महिला पर खूंखार भालू ने हमला कर(Bear Attack) उतारा मौत के घाट
राज्य(Uttarakhand) के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद समाचार सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली (Chamoli)जिले से सामने आ रही है जहां घास लेने जंगल जा रही एक महिला को पहले से घात लगाकर छिपे भालू ने हमला कर(Bear Attack) मार डाला जबकि मृतक महिला के साथ जा रही महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। दिन दहाड़े महिला पर भालू के हमले से जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल है वहीं महिला की मौत से दुखी एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को आदमखोर घोषित कर मारने तथा उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खुद की जान बचाने को भालू से भिड़ गई पहाड़ की बहादुर बेटी राधा, दराती से किया वार
घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के घाट ब्लाक के वादुक गांव निवासी महेशी देवी शुक्रवार सुबह रोज की तरह गांव की ही अन्य दो महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास लेने जा रही थी। इसी दौरान गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर पहले से घात लगाकर छिपे एक भालू ने एकाएक महेशी पर हमला कर दिया। इससे पहले कि महेशी और उसकी साथी महिलाएं कुछ समझ पाती भालू महेशी पर लगातार वार कर उसे घायल करने लगा। महेशी पर भालू के लगातार होते वारों को देखकर डरी सहमी अन्य दोनों महिलाओं ने किसी तरह घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। महिलाओं से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक उनके वहां पहुंचने से पहले ही भालू भाग चुका था तथा महेशी घायलावस्था में वही जमीन पर पड़ी हुई थी और कुछ ही देर में उसने दम तोड दिया। ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर घटना की सूचना मौके पर पहुंचे वन विभाग और तहसील के अधिकारियों ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दुखद घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में चारा लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, महिला गम्भीर रूप से घायल