Uttarakhand diwali bonus 2024 : दिवाली से पहले होगा धमाका, कर्मचारियों को मिलेगा बोनस व DA का लाभ, आज बुधवार को हो सकता है फैसला…
Uttarakhand diwali bonus 2024: उत्तराखंड सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बोनस और DA का ऐलान धनतेरस से पहले कर सकती है जो राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है। दरअसल बोनस और DA के लाभ से कर्मचारियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे त्योहार के मौके पर अपने खर्चों का वहन आसानी से कर सकेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों के बीच उत्साह भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: दिवाली पर रोडवेज कर्मचारियों पर होगी धन वर्षा, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Uttarakhand DEARNESS ALLOWANCE 2024 बता दें इस वर्ष की दिवाली राज्य कर्मचारियों के हाथ भी नहीं रहने वाले है खाली जी हाँ दरअसल प्रदेश के करीब एक लाख 65 हजार कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का लाभ मिलने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को DA का लाभ भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बोनस की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है जबकि DA पर भी अंतिम दौर की कार्यवाही चल रही है। बताते चलें बोनस का लाभ 4800 रुपए ग्रेड पे मे आने वाले करीब सवा लाख कर्मचारियों को मिलेगा जबकि DA के दायरे मे 1.65 लाख कर्मचारी आएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश
uttarakhand diwali bonus DA बता दें कि बीते मंगलवार को सचिवालय संघ ने 5400 तक ग्रेड पे प्राप्त करने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने दिवाली से पहले बोनस और वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया था। सचिवालय संघ अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि 31 अक्टूबर को दिवाली अवकाश घोषित किया जाएगा भुगतान भी दिवाली से पहले होगा। इस पर धनतेरस से पहले यानी 28 अक्टूबर तक निर्णय लिया जा सकता है।