Haldwani Marriage News : एक्स गर्लफ्रेंड की किसी और से हो रही थी शादी, तभी लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड, लड़की के मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो वीडियो, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता..
Haldwani Marriage News :उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक युवती की शादी होने से पहले उसके पुराने बॉयफ्रेंड ने उसके मंगेतर और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को युवती का अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया जिसके चलते युवती को गहरा सदमा लगा है वहीं युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस प्रशासन में मुकदमा दर्ज करवाया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र की रहने वाली युवती का बॉयफ्रेंड चंपावत जिले के पाटी गौलडांडा का निवासी मनोज सिंह चौधरी था जिसके साथ युवती का संबंध पहले ही टूट चुका था। वहीं युवती का ओखलकांडा खनस्यूं के युवक के साथ बीते 6 जून को शादी का दिन तय हुआ था जिसके चलते युवती के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी , लेकिन इसी बीच युवती के एक्स बॉयफ्रेंड ने कुछ समय पहले युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और मैसेज दो मोबाइल नंबरों से वायरल कर दिए।
शादी से एक हफ्ते पहले युवक ने किया कांड टूटा युवती का रिश्ता
जिसकी जानकारी युवती ने पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिस पर सितंबर 2024 में आरोपी युवक को थाने बुलवाया गया तो पीड़िता ने कहा कि तब आरोपी ने अपने परिजनों रिश्तेदारों और पुलिस के सामने इस तरह की शर्मनाक हरकते नहीं करने की बात कहकर माफीनामा दिया था। हद तो तब पर हो गई जब युवती की शादी से करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो उसके मंगेतर और उसके देवर को भेज दिए जिसे देखते ही लड़के पक्ष के लोगों को झटका लग गया और उन्होंने युवकी से रिश्ता तोड़ दिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी के कार्ड बंट गए थे इतना ही नहीं बल्कि मैरिज हॉल और कैटरिंग तक का वह एडवांस भुगतान कर चुके थे लेकिन उसके सनकी आशिक की शर्मनाक हरकतों की वजह से उसके परिवार की बदनामी होने के साथ ही उसका रिश्ता तक टूट गया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से अश्लील वीडियो और फोटो बनाई थी जिस पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 256,77 व सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 208 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।