Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: betalghat Suman missing including four girls of BAGESHWAR district

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड: पहाड़ से दो और लड़कियां हुई लापता अभी तक कुल 4 केस आ गए सामने

Uttarakhand missing Girls: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से अभी तक 4 लड़कियां गुमशुदा, परिजनों ने लगाई पुलिस से युवतियों को तलाशने की गुहार 

बागेश्वर जिले से दो सहेलियों के गायब होने की खबर के बाद नैनीताल एंव अल्मोड़ा जिले से अन्य दो लड़कियों के गायब होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि गायब होने वाली लड़कियों में पहली लड़की सुमन नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड के कांडा गांव की मूल निवासी है तथा वर्तमान में अमरावती कालोनी-तृतीय तल्ली बमौरी हल्द्वानी में रहती हैं एवं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जो बीते 16 अगस्त से गायब है। बताते चलें कि गुमशुदा लड़की सुमन के पास के ही गांव के रमेश जोशी वर्तमान में हल्द्वानी में कृषि विभाग में कार्यरत है उन्होंने कोतवाली पुलिस में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि सुमन उम्र 20 वर्ष  पुत्री देव सिंह उनके घर पर पारिवारिक सदस्य की तरह रहकर बी. ए की पढ़ाई कर रही थी।(Uttarakhand missing Girls)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ से दो लड़कियां हो गई लापता परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

घर में लगे सीसीटीवी मे सुमन को 16 अगस्त की सुबह लगभग 6:00 बजे गेट पर ताला लगा होने के कारण घर की दीवार फांदकर जाते हुए देखा गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्होंने सुमन को एक फोन भी दिया हुआ था जिसे वह घर पर ही छोड़ कर गई है तथा उसमें 13 अगस्त तक की सभी कॉल रिकॉर्ड को डिलीट करके गई है।



वही दूसरी युवती के गायब होने की खबर अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकास खंड के दियालेख गांव से सामने आ रही है जहां 18 वर्षीय युवती बीते 4 दिनों से लापता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के दियालेख गांव निवासी ललित मोहन की ओर से खैरना चौकी में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि बीते गुरुवार 18 अगस्त को उसकी बहन घर से खैरना बाजार गई हुई थी लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। ललित का कहना है कि 19 अगस्त को उसकी बहन ने किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन करके काशीपुर व जयपुर के आसपास होने की बात कही वह काफी डरी सहमी हुई भी लग रही थी। उसके भाई ललित मोहन ने अपनी बहन को किसी तरह का खतरा बताते हुए पुलिस से उसे सुरक्षित ढूंढने की गुहार लगाई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top