UTTARAKHAND NEWS
Haridwar news: भाभी ने प्रेमी से करा दी अपने देवर की हत्या, जमीन हड़पने को दी सुपारी
Haridwar devar bhabhi murder: भाभी ने प्रेमी संग रची अपने देवर की ह्त्या की साजिश, पांच लाख की दी थी सुपारी, तीन आरोपी हिरासत मे, क्षेत्र में फैली सनसनी…
Haridwar devar neetu murder case bhabhi lover latest news today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर जमीन के लिए भाभी ने अपने प्रेमी से अपने ही देवर की हत्या करवा दी जिसके लिए उसने आरोपी को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस द्वारा आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत हत्या में शामिल एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े :Kotdwar news: कोटद्वार जमीन विवाद को लेकर युवक ने ले ली अपने ताऊ ताई की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के खालाटीरा थाना सिडकुल के निवासी नीटू पुत्र भूरी सिंह का शव बीते 18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था जिसके चलते पुलिस मृतक की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी वहीं पुलिस ने नीटू की सिनाख्त करते हुए उसके भाई राकेश से बात की जो हैदराबाद में काम करने के लिए गया हुआ था ।
मृतक के भाई ने मुकदमा करवाया दर्ज
भाई की मौत की खबर सुनने के बाद राकेश तुरंत हरिद्वार पहुंचा जिसने 20 जुलाई को सिडकुल थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू की जिसके लिए उन्होंने हत्यारे तक पहुंचाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया वहीं लोगो से भी इस संबंध में जानकारी हासिल करने शुरू की तो उन्हे अहम जानकारी हाथ लगी की हज़ारा ग्रांट से दो व्यक्ति छोटा और अकबर गांव गायब है।
पुलिस ने छोटा और अकबर को लिया हिरासत में
छोटा पुत्र सहीद और अकबर पुत्र निन्ना पुलिस को धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रांट गांव की और जाते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर दोनो को रोकते हुए हिरासत में दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान छोटा ने नीटू की हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि नीटू की भाभी सोनिया से 2 वर्ष पहले उसकी दोस्ती हुई थी जो प्रेम में बदल गई और इस दौरान सोनिया का पति राकेश अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए हैदराबाद चला गया।
जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल
आरोपियों ने बताया कि नीटू की भाभी सोनिया अपने देवर के हिस्से की जमीन हथियाना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने देवर नीटू की हत्या के लिए उन्हें 5 लाख की सुपारी दी थी, जिस पर उसने भरोसा दिलाया था कि नीटू की मौत के बाद वो दोबारा गांव में आकर रहने लगेगी और दोनों फिर से मिलने लगेंगे।
गडासे से किया हमला
सोनिया के इस भरोसे पर छोटा ने अपने साथी अकबर को नीटू की हत्या के बदले 5 लाख का आधा हिस्सा देने की बात की जिसके चलते अकबर को ढाई लाख रुपए का लालच आ गया और उसने साजिश के तहत नीटू को बुलाकर गडासे से उसके सिर पर वार किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नीटू की ह्त्या मे शामिल उसकी भाभी और उसके प्रेमी छोटा समेत अकबर को हिरासत में लिया है वही हत्या में इस्तेमाल सामान को भी बरामद किया है।
गांव में फेरी के दौरान सोनिया से हुई थी मुलाकात
आरोपी छोटा गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था इसके साथ ही मोपेड विक्की पर कॉस्मेटिक सामान को गांव-गांव जाकर बेचता था करीब दो साल पहले फेरी करने के दौरान उसकी मुलाकात सोनिया से हुई थी । इसके बाद दोनों के बीच फोन पर रोज बातचीत होने लगी और नजदीकी बढ़ गई हालांकि कुछ दिन बाद ही महिला को उसका पति हैदराबाद ले गया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
