Rishikesh Jyotirlinga Yatra train: 22 मई को होगी रवाना, 7 ज्योतिर्लिंगों के कराएगी दर्शन, खाने और रहने की भी सुविधा…
Rishikesh Jyotirlinga Yatra train
भारतीय रेलवे ने धर्म में आस्था रखने वाले उत्तराखण्ड के श्रृद्धालुओं एवं नई नई जगह आने जाने की रूचि रखने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। जी हां… यदि आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं और विभिन्न ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय रेलवे, योगनगरी ऋषिकेश से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। बताया गया है कि यह ट्रेन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आगामी 22 मई को रवाना होगी और श्रृद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जा रही यह विशेष ट्रेन 11 रात और 12 दिन का सफर तय करने के वापस दो जून को योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बता दें कि रेलवे द्वारा संचालित इस विशेष ट्रेन में कुल 767 बर्थ होंगे। जिनमें 2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। इतना ही रेलवे द्वारा यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा और एसी और नान एसी बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भ्रमण भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
इस संबंध में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि.(आईआरसीटीसी) के उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उत्तरी रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर से होते हुए आगे बढ़ेगी और इन सभी स्टेशनों से भी यात्री चढ़ एवं उतर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रेलवे की ओर से श्रृद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इस विशेष ट्रेन की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस टूर पैकेज में LTC और EMI ( EMI रू-1074/- प्रति माह से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Pune tanakpur train Schedule: पुणे से टनकपुर के लिए शुरू हुई मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेलवे की ओर से इस टूर पैकेज में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, कंफर्ट क्लास की व्यवस्था होगी। बात किराए की करें तो इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का किराया रू- 22150 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का किराया 20800 रूपए निर्धारित किया गया है। जिसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। जबकि स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का किराया रू- 36700 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का किराया रू0- 35150 /- निर्धारित किया गया है, जिसमे 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी। इसी तरह कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का किराया रू- 48600 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का किराया रू0- 46700 /- निर्धारित किया गया है, जिसमें 2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।