Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand post office bharti 2025
सांकेतिक फोटो Uttarakhand post office bharti 2025

UTTARAKHAND GOVT JOBS

उत्तराखण्ड

Uttarakhand post office bharti: उत्तराखण्ड 10 वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती

Uttarakhand post office bharti 2025 : भारतीय डाक विभाग के 21,413 पदो पर निकाली बंपर भर्ती, 10 वीं पास युवा 3 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन…

Uttarakhand post office bharti 2025 : भारतीय डाक विभाग की ओर से विभिन्न राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत कुल 21,413 पदो को भरा जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन कर सकते है । वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार indiapostgdsonline.Gov.In इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है । खास बात तो यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया को लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि दसवीं की मेरिट के आधार पर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UKPSC RO ARO admit card download: उत्तराखंड RO, ARO परीक्षा 2025

Uttarakhand BPM ABPM bharti vacancy job 2025 बता दें भारतीय डाक विभाग की ओर से समस्त दसवीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस भर्ती 2025 के तहत 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों पर भर्ती होने जा रही है जिसके लिए 10 फरवरी से आवेदन शुरू हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 रखी गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.Gov.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें डाक विभाग में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि उम्मीदवारों की मेरिट दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जिसके लिए उत्तर प्रदेश 3004 पद हिंदी ,उत्तराखंड 568 पद हिंदी, बिहार 783 पद हिंदी छत्तीसगढ़ 638 पद हिंदी, दिल्ली 30 पद हिंदी,हरियाणा 82 पद हिंदी हिमाचल प्रदेश 331 पद हिंदी, जम्मू-कश्मीर 255 पद हिंदी/उर्दू ,झारखंड 822 पद हिंदी, मध्य प्रदेश 1314 पद हिंदी, केरल 1385 पद मलयालम,पंजाब 400 पद पंजाबी/अंग्रेजी/हिंदी,महाराष्ट्र 25 पद कोंकणी/मराठी,उत्तर पूर्वी क्षेत्र 1260 पद बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/मणिपुरी/मिज़ो, ओडिशा 1101 पद उड़िया कर्नाटक 1135 पद कन्नड़,तमिलनाडु 2292 पद तमिल,तेलंगाना 519 पद तेलुगू, असम 1870 पद असमिया/बंगाली/बोडो/हिंदी/अंग्रेजी,गुजरात 1203 पद गुजराती ,पश्चिम बंगाल 923 पद बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/नेपाली ,आंध्र प्रदेश 1215 पद तेलुगू ओडिशा 1101 पद उड़िया, कर्नाटक 1135 पद कन्नड़ पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाएंगे। जिसके लिए करेक्शन विंडो 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें- THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

ये रहेगा वेतनमान uttarakhand postal department post office job 2025:
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) 12,000 – 29,380
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक 10,000 – 24,470
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) को 5 वर्ष की छूट जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष की छूट है।
शैक्षणिक योग्यता:-
० उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है ।
० जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
० कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है ।
० साइकिल चलाने की क्षमता भी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क – आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100₹ का आवेदन शुल्क जमा करना होगा
० एससी/एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand group c vacancy 2025: उत्तराखण्ड समूह ग के 365 पदों पर निकली भर्ती

ऐसे करें आवेदन:-

० आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाएं।
० नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक विवरण भरना होगा।
० आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
० शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
० सबमिट बटन दबाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand group c vacancy: UKSSSC वन दरोगा समेत समूह ग के 241 पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top