Uttarakhand group c vacancy 2025: उत्तराखंड में वन दरोगा समेत 241 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन…..
Uttarakhand group c vacancy 2025: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह ग के 241 पदों को भरा जाना है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 फरवरी के तक आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें इस भर्ती मे विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें केवल भर्ती के योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand govt job 2025: उत्तराखंड में 4100 पदो पर जल्द होगी बंपर भर्ती
Uttarakhand group c bharti 2025 बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह ग के 241 पदों को भरा जाना है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते है । जिसकी लिखित परीक्षा 20 अप्रैल को होनी तय की गई है। आयोग के मुताबिक सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 7 पदों को भरा जाना है जबकि प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) के तीन पद तथा डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन पद भरे जाने है। जबकि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के छह, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19, पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) का एक, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के पांच, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के छह, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) के छह, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120, प्रयोगशाला सहायक के सात, स्नातक सहायक के दो, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 10, जल संस्थान के अंतर्गत कैमिस्ट के 12, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत फोटोग्राफर के तीन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत प्रतिरूप सहायक के 25, वैज्ञानिक सहायक के छह रिक्त पदों को मिलाकर कुल 241 पदों पर भर्ती होनी है।
यह भी पढ़ें- GB Pant University Professor Recruitment: पंतनगर विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर की भर्ती
UKSSSC group c vacancy 2025 वहीं विज्ञापन में वन दरोगा की वैकेंसी की संख्या नहीं दी गई है जिसमें कहा गया है कि वन विभाग से रिक्त पदों की संशोधित अध्याचन मिलने के बाद इन्हें भी शामिल किया जाएगा। जिसके लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक तय की गई है वही किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 163 सेमी और महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर अनिवार्य रूप से रखी गई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा पद (120) पशुधन प्रसार अधिकारी के हैं जिसके लिए 21 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जीव विज्ञान या कृषि समेत पशुपालन में से किसी भी एक में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताते चले इन सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह भर्ती आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट की अगर बात करें तो इसमें पुरुषों को 25 किलोमीटर दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी जबकि महिलाओं को 14 किलोमीटर दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी। इन सभी पदों पर 100 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा ली जाएगी जिसकी अवधि 2 घंटे सुनिश्चित की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आंगनबाड़ी भर्ती का आया नया अपडेट आवेदन से पहले देख लीजिए….