Connect with us
Uttarakhand News: bhatrojkhan almora Lalit Nainwal won Rs 2 crore in IPL Dream11

अल्मोड़ा

उत्तराखंड के ललित नैनवाल की चमकी किस्मत IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये

Lalit Nainwal IPL Dream11: अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान चुनी निवासी ललित नैनवाल ने आईपीएल में जीते दो करोड़ रुपए

उत्तराखंड के न जाने कितने लोग अब तकआईपीएल dream11 लीग से एक झटके में ही करोड़पति बन चुके हैं अभी बीते 2 दिन पूर्व ही जहां पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के हरीश कन्हैया 1 करोड़ रुपए जीते थे वहीं अब अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान निवासी ललित नैनवाल ने dream11 में दो करोड़ रुपए जीते हैं। बता दें कि भतरौजखान चुनी निवासी ललित नैनवाल ने दिल्ली कैपिटल तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में यह धनराशि जीती है।(Lalit Nainwal IPL Dream11)
यह भी पढ़िए
:उत्तराखंड: ड्रीम-11 ने बदली चाय की दुकान चलाने वाले हरीश की किस्मत, जीते एक करोड़ रुपए

बताते चलें कि ललित ने dream11 की अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को कप्तान तथा डेविड वॉर्नर को उप कप्तान चुना था। इसके साथ ही ललित ने आईपीएल में सिर्फ एक टीम बनाई थी जिसने उन्हें दो करोड़ की धनराशि जितवा दी। 2 करोड रुपए से 30 परसेंट का टैक्स कट कर बाकी की धनराशि ललित नैनवाल के खाते में आ जाएगी। ललित की इस जीत पर उनके घर में काफी खुशी का माहौल है।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!