Bhavesh Negi JEE Mains exam result 2025 : भावेश नेगी ने अपने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
Bhavesh Negi JEE Mains exam result 2025 : उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है जिसमे विशेषकर नेट, JEE मेन ,पीसीएस, CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको उधम सिंह नगर जिले के भावेश नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के विवेक पांडे ने उत्तीर्ण की JEE मेन परीक्षा, बने उत्तराखण्ड टॉपर Mains Result
Bhavesh Negi Bazpur udham Singh Nagar haldwani बता दें मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के रहने वाले भावेश नेगी ने अपने प्रथम प्रयास में जेईई मेंस की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल भावेश नेगी वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित कालोनी के निवासी हैं जो लक्ष्मण सिंह नेगी के सुपुत्र हैं। इससे पहले भावेश ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 98 .2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। भावेश के पिता लक्ष्मण सिंह नेगी एसबीआई बैंक मे कार्यरत है जबकि भावेश की माता सरिता नेगी गृहणी है। इससे पहले भावेश नेगी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए थे । भावेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता पहाड़ में चलाते हैं दुकान बेटे ने उत्तीर्ण की JEE एडवांस परीक्षा, IIT में चयनित