Bhawana Joshi Motahaldu Nainital: भावना ने देश भर में हासिल की 120वीं रैंक, मध्यमवर्गीय परिवार से रखती है ताल्लुक….
Bhawana Joshi Motahaldu Nainital: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर हो गया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र की रहने वाली भावना जोशी की, जिन्होंने SSC द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 120वीं रैंक हासिल कर विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सैक्शन आफिसर बनने का मुकाम हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की अदिति का फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन…
Bhawana Joshi SSC exam became an officer in the Foreign Ministry प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र के किशनपुर सकलिया गांव निवासी भावना जोशी ने एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 120 रैंक प्राप्त करने साथ ही फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पाई है। बता दें कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली भावना के पिता नंदन जोशी एक वाहन स्वामी है और गौला नदी में खनन के दौरान कार्य करते हैं। उनके दादा गणेश दत्त जोशी मोटाहल्दू में साधारण दुकानदार थे। भावना ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। भावना का कहना है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हों तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: लोहाघाट की सुष्मिता जोशी ने उत्तीर्ण की UGC NET जेआरएफ परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान..