Bhawana Koranga vollyball National Games: बागेश्वर की भावना कोरंगा वॉलीबाल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन, आगामी 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा…
Bhawana Koranga vollyball National Games उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल ,फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको बागेश्वर जिले की भावना कोरंगा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़िए:बधाई: रुद्रप्रयाग के सुजल कुमार राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Bhawana Koranga kapkote Bageshwar बता दें बागेश्वर जिले के कपकोट के भनार गांव की रहने वाली भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है। जिसके चलते वह आगामी 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाली 38 वीं राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली है। दरअसल भावना होमगार्ड के पद पर तैनात है। वॉलीबॉल के कोच मनमोहन परिहार ने बताया कि भावना वॉलीबॉल की एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो इन दिनों रुद्रपुर के स्टेडियम में चल रहे कैंप में अभ्यास कर रही है। भावना की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।