IIT Guwahati Bhawana Farswan: बचपन से मेधावी छात्रा रही है भावना, वर्तमान में कर रही है एचएन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी की पढ़ाई
राज्य की बेटियां अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। यहां की बेटियां निजी क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता पाकर अपने क्षेत्र तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही है । आज हम आपको उत्तराखंड की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन आईआईटी गुवाहाटी के लिए हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के चमोली जिले के थराली विकासखंड क्षेत्र के तलवाड़ी गांव की रहने वाली भावना फर्स्वाण की। बता दें कि भावना वर्तमान में एनएच बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी कर रही है। बताते चलें की भावना बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है । वही आईआईटी में भावना के चयन माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया है तथा घर में खुशी का माहौल है।(IIT Guwahati Bhawana Farswan)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: दीना गांव के वैभव जोशी का वैज्ञानिक पद पर इसरो में हुआ चयन
प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली विकासखंड क्षेत्र के तलवाड़ी गांव निवासी नरेंद्र सिंह फर्स्वाण की पुत्री भावना फर्स्वाण का चयन प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी गुवाहाटी के लिए हो गया है। बता दें कि भावना ने प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से प्राप्त की। इसके पश्चात भावना एनएच बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी कर रही है। भावना के पिता नरेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता ग्रहणी है। भावना की इस उपलब्धि से घर तथा गांव में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने 1500 मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज मेडल Ankita Dhyani Athlete