Vinayak Almora bus accident : दीपावली की छुट्टी मनाकर अपने भीमताल परिसर वापिस लौट रहे बीफार्मा के छात्र विनायक की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी, परिसर मे दौड़ी शोक की लहर…….
Vinayak Almora bus accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मर्चुला मे हुए बस हादसे ने 36 लोगों की जिंदगियां हमेशा के लिए तबाह कर दी। इस हादसे के दौरान बस मे अधिकतर वे यात्री सवार थे जो दीपावली की छुट्टी मनाकर वापस अपने घरों की ओर शहरों के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उनकी अंतिम यात्रा होने वाली है। ऐसी ही कुछ कहानी है अल्मोड़ा बस हादसे का शिकार हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र विनायक मेंदोलिया की जो काल के ग्रास मे समा गए है।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident: जांच में बड़ा खुलासा तनाव में था चालक ARTO ने कही ये बातें
Vinayak Mendolia bhimtal student अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को हुए अल्मोड़ा बस हादसे मे कई सारे लोगों ने अपनी जिंदगियां गंवा दी जिसके चलते पूरे प्रदेश में मातम पसर गया। इन यात्रियों में से कई यात्री ऐसे थे जो दिवाली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर गए हुए थे। ऐसी ही कुछ कहानी है नैनीताल जिले के भीमताल विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग के बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र विनायक मेंदोलिया की जो दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव दिगोली गए थे।
Vinayak Mendolia pauri garhwal बता दें कि मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के दिगोली के रहने वाले 19 वर्षीय विनायक बीते सोमवार को छुट्टियां बिताकर हंसी खुशी वापस अपने परिसर भीमताल लौट रहे थे लेकिन उन्हें कहा मालूम था की उनके भीमताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक बस हादसे मे उनकी जिंदगी चली जाएगी। जैसे ही विनायक की मौत की खबर विश्वविद्यालय परिसर को मिली तो वहाँ शोक की लहर दौड़ गई। परिसर के शिक्षक शिक्षिकाओं , छात्र छात्राओं और कर्मचारियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गहरा शोक जताया है। सिद्धिविनायक की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे मे है।