Connect with us
Famous bhojpuri singer devi became unmarried single mother delivery baby children in rishikesh aiims uttarakhand news
Image : social media ( bhojpuri singer devi children)

UTTARAKHAND NEWS

Rishikesh news: भोजपुरी गायिका देवी बनी अविवाहित सिंगल मदर ऋषिकेश एम्स में हुआ प्रसव

bhojpuri singer devi children: मशहूर भोजपुरी गायिका देवी बनी सिंगल मदर, अविवाहित रहकर बच्चे को दिया जन्म…

Famous bhojpuri singer devi became unmarried single mother delivery baby children in rishikesh aiims uttarakhand news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है जहां पर योग नगरी ऋषिकेश में भोजपुरी लोकगायिका देवी ने अविवाहित रहकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति की मदद से सिंगल मदर बनने का महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एक बच्चे को जन्म दिया है। बताते चले बच्चा और मां पूरी तरह से स्वस्थ है जिनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ी लड़की और बॉलीवुड अभिनेता ने रचाई शादी पहुंचे कई दिग्गज हस्तियां

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रघुपति राघव राजा राम गीत में आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिरी रहने वाली लोकप्रिय भोजपुरी गायिका देवी ने बीते मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में आधुनिक चिकित्सा पद्धति से बच्चे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी देते हुए एम्स प्रशासन ने बताया कि देवी ऑपरेशन के जरिए माँ बनी है। बताते चलें देवी ने जर्मनी में स्पर्म बैंक पद्धति से गर्भ धारण किया था। वहीं देवी ने बच्चे को जन्म देने के बाद अपने साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा की है।

देवी को भाता है ऋषिकेश पहले भी गुजार चुकी है यहाँ वक़्त

बिहार के छपरा में देवी का जन्म हुआ था जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूर्ण की। देवी को उनके सभ्य गानों के लिए जाना जाता है जो भोजपुरी गानों में अश्लीलता का विरोध कर रही है। देवी भोजपुरी के अलावा हिंदी मैथिली और मगही में भी गाने गाती है।बताते चले भोजपुरी गायिका देवी को ऋषिकेश बेहद पसंद है जिन्होंने कोरोना काल के दौरान ऋषिकेश में काफी वक्त गुजारा था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ऋषिकेश की शांत वादी और गंगा की धारा का आनंद लेते हुए कई फोटो भी इंटरनेट पर शेयर किए थे वो कई बार ऋषिकेश आ चुके हैं।

देवी के इस गाने से मचा था बवाल

बताते चलें वर्ष 2024 में बिहार के पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें लोकगायिका देवी को निमंत्रण दिया गया था। इस दौरान जैसे ही देवी ने रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम भजन गया तो वैसे ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा शुरू किया। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने को रोक कर मंच से जय श्री राम के नारे लगाए थे। तब देवी ने दावा किया था कि उन्हें धमकी मिल रही है जिसमें कहा गया कि उन्हे भी गांधीजी के पास भेज दिया जाएगा।

देवी के यह गाने हैं लोकप्रिय

देवी के ‘पिया गईले कलकतवा ए सजनी..’ भोजपुरी गीत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यह एक विरह गीत था। इसके अलावा ‘कुएं का ठंडा पानी..’, ‘परवल बेचे जाईब भागलपुर..’, ‘ओ गोरी चोरी-चोरी’ ‘परदेसिया- परदेसिया..’, ‘पिया बंसिया बजावे आधी रतिया..’, ‘दिल तुझे पुकारे आजा..’ ‘अंगुरी में डसले बिया नगिनिया..’ ने भी जमकर धमाल मचाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!