Kainchi Dham videography ban :आगामी 15 जून को नीम करौरी बाबा के कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर रील और वीडियोग्राफी पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी…….
Kainchi Dham videography ban उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी महाराज के कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष 15 जून को भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाता है जहां पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन इसके साथ ही मेले के दौरान बहुत सारे श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो मंदिर प्रांगण में रील वीडियोग्राफी कर प्रशासन द्वारा तमाम भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं में खलल डालते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आगामी 15 जून को मेले के दौरान कैंचीधाम मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा रील और वीडियोग्राफी पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगाया गया है ताकि मंदिर में उचित व्यवस्था बनी रह सके जिसको लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट मोड में आ गया है।
यह भी पढ़िए:देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज यात्री पहुंचेंगे टर्मिनल से सीधे विमान तक…
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंचीधाम मंदिर में स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है और साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंची धाम महोत्सव में सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के आसपास वाहनों का हॉर्न बजाना, प्लास्टिक का प्रयोग, धूम्रपान निषेध तंबाकू निषेध किया गया है। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में रील वीडियो या अन्य तरह की वीडियोग्राफी करने के साथ ही फोटोग्राफी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। इतना ही नहीं कैंची से भवाली के मध्य फड़, खोखा संचालन, कैंची धाम से भवाली के मध्य में मार्ग किनारे विभिन्न संगठनों, व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क खाद्य एवं पेय पदार्थों के वितरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा इसको ध्यान मे रखते हुए सभी अफसरों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है।