Connect with us
Uttarakhand news: bhowali road accident garam pani Nainital Manish Singh bankoti died

उत्तराखण्ड

नैनीताल: भवाली गरमपानी मार्ग पर भीषण बाइक सड़क हादसा 21 वर्षीय युवक की गई जिंदगी

Bhowali road accident: भवाली हाईवे पर गरमपानी के पास बाइक एवं कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी कोने से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें रोज सुनने को मिलती है ऐसी ही एक और सड़क हादसे  की खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है।  जहां बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि हादसा अल्मोड़ा भवाली हाईवे पर गरम पानी के पास हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार और कांस्टेबल प्रयाग जोशी ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां से चिकित्सको ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।(Bhowali road accident)

यह भी पढिए:उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार ने बच्चियों पर किया हमला तो दादी जा भिड़ी खुंखार गुलदार से

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मनीष सिंह बनकोटी अपने अन्य साथी 16 वर्षीय दिव्यांशु रावत के साथ ठुंगाधार अल्मोड़ा से बाइक पर कैंची धाम की ओर जा रहे थे। तभी गरमपानी के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सीएससी गरमपानी मे भर्ती कराया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन निजी वाहन से दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए ले जाने लगे ,तभी मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मनीष की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!