Bhowali road accident: भवाली हाईवे पर गरमपानी के पास बाइक एवं कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी कोने से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें रोज सुनने को मिलती है ऐसी ही एक और सड़क हादसे की खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जहां बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि हादसा अल्मोड़ा भवाली हाईवे पर गरम पानी के पास हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार और कांस्टेबल प्रयाग जोशी ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां से चिकित्सको ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।(Bhowali road accident)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मनीष सिंह बनकोटी अपने अन्य साथी 16 वर्षीय दिव्यांशु रावत के साथ ठुंगाधार अल्मोड़ा से बाइक पर कैंची धाम की ओर जा रहे थे। तभी गरमपानी के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सीएससी गरमपानी मे भर्ती कराया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन निजी वाहन से दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए ले जाने लगे ,तभी मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मनीष की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।