Bhupendra Negi martyr Army: टिहरी गढ़वाल के भूपेंद्र सिंह नेगी जम्मू कश्मीर में हुए शहीद ,परिवार में मचा कोहराम
Bhupendra Negi martyr Army जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बीते रोज हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। जिनमें उत्तराखंड का भी एक वीर सपूत शामिल हैं। जिनकी पहचान डीएफआर भूपेंद्र सिंह नेगी के रूप में हुई है। भूपेंद्र सिंह नेगी, मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लॉक के बिशल्ड गांव के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है। साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद भूपेंद्र का पार्थिव शरीर सोमवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
Bhupendra Negi Pauri Garhwalअभी तक मिल रही है जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लॉक के बिशल्ड गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह नेगी भारतीय सेना में डीएफआर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में थी। बताया गया है कि बीते रोज वह अपने साथी जवानों के साथ श्योक नदी पर टी- 72 टैंक अभ्यास में गए थे। इसी दौरान नदी को पार करते समय नदी का जलस्तर बढ़ जाने से टैंक नदी में डूब गया जिससे टैंक में तैनात चालक दल समेत पांच जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में डीएफआर भूपेंद्र के अतिरिक्त रिसालदार एमआर के रेड्डी, लांस दफादार अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान और नागराज पी शामिल हैं। आपको बता दें कि शहीद भूपेंद्र अपने पीछे 3 बच्चे, पत्नी, पिता कुंवर सिंह नेगी को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। भूपेंद्र की माता का पूर्व में ही निधन हो चुका है। भूपेंद्र की पत्नी अपने तीन बच्चों और ससुर के साथ वर्तमान में देहरादून में रहती हैं।