Connect with us
Uttarakhand News: Big mistake from CM Tirath Singh Rawat, said- America ruled India for 200 years.

उत्तराखण्ड

Video: CM तीरथ रावत से हुई बड़ी गलती, कहा- अमेरिका ने हम पर किया 200 सालों तक राज

कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ रावत (CM Tirath Singh Rawat) की फिसली जुबान, बोले- अमेरिका ने हमें 200 सालों तक गुलाम बनाकर रखा..

राज्य के न‌ए मुखिया तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) किस कदर मोदी प्रेम में डूबे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कभी वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना भगवान राम-कृष्ण से करते हुए कहते हैं कि भविष्य में नरेंद्र मोदी को भी भगवान की तरह पूजा जाएगा तो कभी वह मोदी प्रेम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि उनकी तारीफ करते-करते कुछ ऐसी बातें भी उनके मुख से निकल जाती है जिसका कोई औचित्य ही नहीं होता। ताज़ा मामला रविवार का ही है जब वह नैनीताल जिले के रामनगर में विश्व वानिकी कार्यक्रम में मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें- फटी जीन्स के बाद CM तीरथ का एक और विवादित बयान, ’20 बच्चे पैदा करते तो राशन ज्यादा मिलता’

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित विश्व वानिकी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा करते हुए तीरथ ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने इस बीमारी से बेहतर तरीके से निपटा। इसी दौरान उनकी जबान फिसल गई और वह बोल पड़े कि अमेरिका ने भारत पर 200 से ज्यादा सालों तक राज किया और वह भी इस समय संघर्ष कर रहा है। जबकि देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि भारत अमेरिका नहीं बल्कि अंग्रेजों का गुलाम था और इस दौरान अंग्रेज ब्रिटेन से हम पर शासन चलाते थे। अपने इस बयान पर मुख्यमंत्री तीरथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विडियो- फटे घुटने देख चौंक गए CM तीरथ रावत, और आखिर पूछ ही लिया सवाल

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!