Udhamsingh Nagar:दर्दनाक सड़क हादसे(Bike Accident) में पिता-पुत्र की मौत, पिकप में सवार पांच अन्य लोग घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोग भय के साए में सफर करने को मजबूर हैं। आए दिन सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर(Udhamsingh Nagar) जिले से आ रही है जहां एक पिकप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई(Bike Accident), जिससे बाइक में सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा पिकप के पलटने से उसमें सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का कारण पिकप का टायर फटना बताया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, काम खत्म कर लौट रही जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत
हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब रामपुर से सब्जी लेकर आ रही एक पिकप बाजपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकप ने पलटने से पहले सामने से आ रही एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार पिता-पुत्र ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। मृतकों की पहचान रामपुर निवासी हाजी अनवार एवं उसके पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। वहीं हादसे में बाजपुर निवासी पिकप चालक राजकुमार, चंद्रसेन, दलीप सिंह, एवं भूप सिंह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। उधर हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है, परिजनों की लिखित सहमति से पुलिस ने मृतकों के शवों को बिना पोस्टमार्टम किए परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ITBP इंस्पेक्टर और उनके बेटे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पिता की मौके पर ही मौत