IPS Ajay Ganpati Kumbhar Biography: चंपावत पुलिस के नए कप्तान बने आईपीएस अजय गणपति कुंभार, सच्चा प्रेम खींच लाया पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड…
IPS Ajay Ganpati Kumbhar biography
उत्तराखण्ड शासन ने शुक्रवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें चम्पावत पुलिस के एसएसपी की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र पींचा को अल्मोड़ा जिले की कमान सौंपी गई है जबकि आइपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार को चंपावत जिले के नए एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि चंपावत जिले के नए एसएसपी अजय गणपति कुंभार 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अभी तक हरिद्वार में जीआरपी के एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Uttarakhand 2024: देवेन्द्र पींचा बने अल्मोड़ा के नए SSP चम्पावत पुलिस के भी बदले SSP
IPS Ajay Ganpati love story
Champawat New SSP
आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार मूल रूप से पश्चिम बंगाल कैडेर के आईपीएस हैं परंतु बीते वर्ष उन्होंने अपना कैडर परिवर्तन करवाया है। जिसके बाद से वह उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड कैडर की आईपीएस अधिकारी रेखा यादव से शादी होने के उपरांत अपना कैडर बदलवाया था। बताते चलें कि रेखा यादव 2019 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों की यह प्रेम कहानी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी। उस दौरान रेखा यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। यहीं उनकी पहली मुलाकात आईपीएस अफसर अजय गणपति से हुई। बकौल रेखा यादव, उनकी यह पहली मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। जिसके बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरेज की और उसके बाद रेखा यादव और अजय गणपति ने पूरे रीति रिवाज से भी शादी की। बता दें कि IPS रेखा यादव मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के कोटपुतली की रहने वाली हैं और वर्तमान में उत्तराखण्ड के चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- IAS Vandana Singh success Story: कौन हैं आईएएस वंदना सिंह चौहान जानिए