Bishan Chuphal viral video: पूर्व विधायकों की दुर्दशा पर बिशन सिंह चुफाल का अटपटा बयान आया सामने, बीड़ी मांग कर पीते है विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो….
Bishan Chuphal viral video: उत्तराखंड के विधायक बिशन सिंह चुफाल का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने राज्य के विधायकों की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि विधायक बीड़ी मांग कर पीते हैं जो उनके दृष्टिकोण से विधायकों की दुर्दशा को दर्शाता है इस बयान से कई लोग हैरत में पड़ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है जो राजनीतिक स्थिति और पूर्व विधायकों के हालात पर सवाल उठाता है। क्या राज्य में विधायकों की स्थिति वास्तव में इतनी खराब है कि उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बीड़ी जैसी वस्तु भी मांगनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें- Mohan Bisht deputy speaker: कौन है उत्तराखण्ड के मोहन बिष्ट जो बनेंगे दिल्ली के डिप्टी स्पीकर
Bishan Chuphal didihat MLA बता दें बीते गुरुवार को उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान पूर्व विधायकों पर हो रही चर्चा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों की अंत्येष्टि को राजकीय सम्मान देने की घोषणा की थी। वहीं पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा में मंजूरी मिलने के बाद इसे 40, 000 से बढाकर 60,000 कर दिया गया है। जिस पर पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल का एक अंतरंगा बयान सामने आया है जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पूर्व विधायकों के कई खर्चों के कारण शायद उन्हे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है जिसके लिए उन्हें बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीनी पड़ती है और जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें भी पेंशन वृद्धि का हक है जो उन्हें मिलना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल का इस तरह का बयान देना काफी हास्यपद व हैरत कर देने वाला है। आखिर कौन सा विधायक ऐसा है जो इस तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें- Haldwani Bull Fight: हल्द्वानी में सांड लड़ते हुए घुसे दुकान में वीडियो वायरल….