Uttarakhand New BJP President : भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 1 जुलाई को ऐलान संभव, दौड़ में तैर रहे कई नाम …
Uttarakhand New BJP President :उत्तराखंड मे भाजपा केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा को लेकर लंबे समय से प्रदेश में सियासी हलचलें बनी हुई है वहीं उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष पद पर भाजपा ने चयन घोषणा कर दी है जिसके चलते एक जुलाई को प्रदेश मे भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है जिसके लिए चुनाव की प्रक्रिया 29 जून से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है । बताते चलें पार्टी राष्ट्रीय परिषद के लिए 8 सदस्यों का चुनाव करेगी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को चुनाव अधिकारी बनाया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 29 जून यानी रविवार को प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है ऐसे में उसी दिन चुनाव में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं के नाम सूची भी प्रदेश कार्यालय में चसपा की जाएगी इसके बाद 30 जून को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 1 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके लिए विधिवत रूप से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक प्रदेश में बूथमंडल और जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई दावेदार किसे मिलेगी प्रदेश अध्यक्ष की कमान ( Uttarakhand New BJP President)
उत्तराखंड में भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है हालांकि पार्टी के भीतर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दोबारा जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खूब चर्चाएं चल रही है जिसके पीछे की वजह है अब तक चुनाव में पार्टी की कामयाबी। दरअसल अब तक हुए चुनाव में कई बड़े नेताओं ने स्वीकार्यता और मुख्यमंत्री धामी के साथ समन्वय बनाए हुए है । हालांकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार चौंकाने वाले फैसला लेता आ रहा है ऐसे में पार्टी के भीतर जातियां और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से कुछ और नाम पर भी चर्चा हो रही है। सूत्रों की माने तो संगठन की कमान गढ़वाल क्षेत्र के ब्राह्मण चेहरे के हाथों सौंपी जा सकती है जिस पर अभी फैसला आना बाकी है।
ये नाम चर्चा मे ( Uttarakhand New BJP President)
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जो नाम संगठन के भीतर गूंज रहे हैं उनमें से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ,दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली, विधायक बृजभूषण गैरोला के नाम पर चर्चाएं चल रही है, वहीं पार्टी में यदि किसी महिला के हाथों यह कमान सौंपी जाएगी तो उसके लिए केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज के नाम मुख्य है।