mahendra bhatt viral statement premchand agrawal social media: महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया को लेकर पर कहीं बड़ी बात, लोगों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कानूनी एक्शन लेने की दी चेतावनी….
mahendra bhatt viral statement premchand agrawal social media: सड़क से सोशल मीडिया तक लगी आग के बीच उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने न सिर्फ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को प्रदेश पार्टी कार्यालय तलब किया है इस पूरे प्रकरण पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर विरोध (दुष्प्रचार) कर रहे लोगों को भी खुली चेतावनी दे दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री ने पूरे मामले में खेद प्रकट कर दिया है। उनका भाव गलत नहीं था। उन्होंने इस मामले पर कैबिनेट मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्हें कड़ी नसीहत देते हुए शब्दों का चयन सोच-समझकर करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने इसके लिए पार्टी को आश्वस्त भी किया है।
यह भी पढ़ें- विशन चुफाल बोले मंत्री की बात ग़लत लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ का अपमान बर्दाश्त नहीं
mahendra bhatt uttarakhand BJP President आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत में भट्ट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी को लेकर पार्टी भी चिंतित है। जिसके उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के खिलाफ हो रहे प्रचार पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दे दी है अब सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर पार्टी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। दुष्प्रचार को लेकर किए जा रहे सोशल मीडिया पोस्टों के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा। हालांकि कैमरे के सामने वह अपनी बातों को घुमाते हुए नजर आए कभी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही तो कभी क्षेत्रवाद को लेकर की जा रही पोस्टों पर विशेष नजर रखते हुए मुख्यमंत्री से प्रशासनिक कार्रवाई कराने की बात कही परन्तु उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा कि मंत्री की कोई ग़लती नही है यह सारा माजरा सोशल मीडिया द्वारा खड़ा किया गया है। बाकी उन्होंने क्या कहा है क्या नहीं इसका अंदाजा आप उनके विडियो और उसमें उनके अंदाज को देखकर ही लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर भड़के पहाड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटे CM