Connect with us
BLM academy school bus accident in motahaldu many children injured including conductor haldwani news today
Image : social media ( Haldwani school bus accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haldwani school bus accident: हल्द्वानी स्कूल बस पलटी, बच्चों में चीख-पुकार, क‌ई घायल

Haldwani school bus accident  : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई निजी स्कूल बस, बच्चों मे मची चीख पुकार..

BLM academy school bus accident in motahaldu many children injured including conductor haldwani news today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर स्कूली बच्चों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें कई बच्चों को चोटे आई हैं। वो तो गनीमत रही की बस सड़क किनारे पलटी जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं हादसे की खबर सुनते ही बच्चों के परिजन चिंतित हो उठे है।

यह भी पढ़े :Pauri accident today: पौड़ी पुल से टकराईं बाइक गिरी नदी में स्कूल जा रहे छात्र की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र के गांव पदमपुर देवलिया में उस दौरान हड़कम्प मच गया जब स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हुई। दरअसल आज गुरुवार को बीएलएम अकैडमी की स्कूल बस सुबह पदमपुर देवलिया के लिए बच्चों को लेकर निकली थी। तभी जैसे ही बस जयपुर बीसा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी तो सामने से आ रही एक अन्य निजी स्कूलों की वाहन को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।

15 बच्चों को आई चोटे

बताते चले हादसे के दौरान बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे जिनमें से 15 बच्चों को चोटे आई है। इतना ही नहीं बल्कि इस हादसे में परिचालक का पैर भी फैक्चर हुआ है। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो उन्होंने तुरंत दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों तथा परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!