Connect with us
bolero accident in lafra budakhet champawat swala road closed Pithoragarh tanakpur NH uttarakhand breaking news today
Image : social media ( Champawat bolero accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Champawat bolero accident today: चम्पावत स्वाला रोड बंद, पिथौरागढ़ जा रही बोलेरो खाई में गिरी

Champawat bolero accident today  : लफ़ड़ा मार्ग मे बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियो मे मची चीख पुकार…

bolero accident in lafra budakhet champawat swala road closed Pithoragarh tanakpur NH uttarakhand breaking news today  : इस वक्त उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पाटी विकासखण्ड के लफड़ा में एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। दरअसल स्वाला मार्ग बंद होने के कारण लफड़ा होते हुए लोगों को चंपावत से टनकपुर की यात्रा करनी पड़ रही है। इसी बीच आज शुक्रवार को सितारगंज से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा बोलेरो वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन के खाई में गिरते ही यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। वहीं ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़े :Haridwar roadways accident: हरिद्वार ड्राइवर को पड़ा दौरा रोडवेज बस टकराई ट्रांसफार्मर से

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के स्वाला मार्ग बंद होने के कारण आज शुक्रवार को उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा बोलेरो वाहन लफड़ा के पास अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरी। बताते चले हादसे के दौरान वाहन में करीब 11 यात्री सवार थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए पाटी और लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि नाजुक हालत में एक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वाला रोड बार-बार बंद हो रही है जिसके कारण मजबूरन लोगों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से स्वाला मार्ग जल्द दुरस्त करने की मांग की है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!