Nainital Bolero Accident: चार दिन पहले ही लिया था बोलेरो वाहन, सड़क हादसे में हो गई चाचा भतीजी की मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के छतौला गांव से सामने आ रही है। जहां एक बोलेरो के खाई में गिरने से चाचा भतीजी की मौत हो गई ,वहीं अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बता दें कि छतौला निवासी सुरेश चंद्र ने 4 दिन पहले ही एक नया वाहन बोलेरो खरीदा था। जिसमें वह अपने परिजनों के साथ अपने गांव में निर्माणाधीन घर को देखने के लिए जा रहा था । तभी अचानक उसकी गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना की खबर सुनते ही क्वारब पुलिस तथा राजस्व पुलिस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।(Nainital Bolero Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के छतौला गांव में एक बोलेरो खाई में गिर गई। बता दें कि शुक्रवार यानी आज छतौला गांव निवासी सुरेश राम(34) पुत्र बहादुर राम अपने वाहन बोलेरो 04 टीए 9858 से परिजनों के साथ छतौला रोड से अपने गांव की ओर रवाना हुआ। बताते चलें कि सुरेश गांव से बस कुछ ही दूरी पर था कि वह गाड़ी से संतुलन खो बैठा और गाड़ी एकाएक अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई की ओर पलट गई। वाहन पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने एक-एक करके घायलों को गाड़ी से निकाल कर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुरेश एवं उसकी 4 वर्षीय भतीजी पीहू पुत्री कपिल चंद्र को मृत घोषित कर दिया। वाहन मे सवार गंभीर रूप से घायल शंकर राम, नीरज, कपिल, तथा अदिति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है वही सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जहां सुरेश एवं पीहू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है वही गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध है।