छुट्टियों पर घर आया था बीआरओ (BRO) का जवान, अचानक हुए हादसे में लापता..
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आया बीआरओ (BRO) का जवान गोरी नदी के तेज बहाव में बह गया। जवान की पहचान बंगापानी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि जवान अपने नवनिर्मित भवन का सामान देखने गया था इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो अभी तक जारी है परन्तु जवान का कहीं भी कोई पता नहीं चला। हादसे के बाद से जहां जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी मायूसी छाई हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमें राजेंद्र सिंह की तलाश में पूरी जी-जान से जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूटी समेत गधेरे के तेज बहाव में बहा होमगार्ड जवान, कोई खबर नही, सर्च अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की बंगापानी तहसील के मौरी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह बीआरओ में कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती अरूणाचल प्रदेश में थी, जहां से वह इन दिनों छुट्टियों पर घर आया हुआ था। बताया गया है कि राजेंद्र अपने भवन निर्माण के सामान को देखने के लिए गोरी नदी किनारे गया था। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह नदी की चपेट में आने से बह गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जवान के परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे बचाने की कोशिश की परंतु लेकिन उफनाई नदी में पता नहीं चला। जिस पर परिजनों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर तुरंत लापता जवान को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, परंतु फिलहाल अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आया आसाम राइफल का जवान नहर में बहा , पुलिस टीम का रेस्क्यू जारी