Connect with us
Uttarakhand news: BRO soldier madan Mohan tiruwa from Bageshwar martyred in Arunachal Pradesh.

Uttarakhand Martyr

उत्तराखंड का जवान अरूणाचल प्रदेश में शहीद, खबर लगते ही पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

बीआर‌ओ (BRO) में कार्यरत थे शहीद (MARTYR) जवान मदन मोहन तिरुवा, अरूणाचल प्रदेश में थी तैनाती, शहादत की खबर से परिवार में मचा कोहराम…

राज्यवासियों के लिए अरूणाचल प्रदेश से एक दुखद खबर आ रही है जहां बीआर‌ओ (BRO) में तैनात जवान एक हादसे में शहीद हो गए हैं। जवान की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि शहीद (MARTYR) जवान राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले थे। वह बीते माह ही छुट्टियों पर घर आए थे। शहीद जवान अपने पीछे मां और पत्नी के साथ तीन बेटियों को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह तक पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ गढ़वाल राइफल्स का जवान, परिवार में कोहराम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र निवासी मदन मोहन तिरुवा पुत्र दीवान राम, बतौर टेक्निकल जेसीबी चालक बीआर‌ओ में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अरूणाचल प्रदेश में थी। बताया गया है कि बीते बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास जब वह ड्यूटी में तैनात थे, उसी दौरान एक पहाड़ टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से मदन मोहन शहीद हो गए। परिजनों को जवान की शहादत की सूचना बीआर‌ओ के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई। मदन मोहन की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मदन मोहन की शहादत की खबर से जहां उनकी मां और पत्नी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं उनकी तीनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अरुणाचल में कुमाऊं रेजीमेंट का जवान हुआ शहीद, चार महीने बाद होना था रिटायरमेंट

More in Uttarakhand Martyr

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!