Uttarakhand : धारचुला में हुआ सड़क हादसा बीआरओ(BRO) का वाहन अनियंत्रित होकर जा समाया गहरी खाई में
वैसे तो राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है परन्तु बरसात के मौसम में इनमें बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। खासतौर पर राज्य(Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में तो मानसूनी मौसम के दौरान यात्रियों को अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। कभी पहाड़ से मलबा आने का भय तो कभी नदी-नालों के उफान में आ जाने से वाहन के बह जाने का भय इस मौसम में सदा ही बना रहता है। बरसात के मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें भी बदहाल हो जाती है जिस कारण भी हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां बीआरओ (BRO) के एक टिप्पर वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही गम्भीर रूप से घायल चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अनियंत्रित वाहन ने बकरी चरा रही लड़की को मारी टक्कर, लड़की और चालक दोनों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग पर छियालेक के पास बीआरओ का एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि मृतक चालक झारखंड का रहने वाला था। उसकी पहचान बजरंग बली राय पुत्र सुखपाल राय निवासी अमरपुर झारखंड के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची आईटीबीपी, बीआरओ और राजस्व पुलिस की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को खाई से बाहर निकाला। राहत एवं बचाव दल द्वारा सभी घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार प्रतिष्ठित व्यवसाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम