Kathgodam Vande bharat express: जल्द मरम्मत ना हुई तो शिफ्ट भी हो सकती है काठगोदाम तक संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कुमाऊं वासियों को होगा एक बड़ा नुक़सान…
बीते दिनों देहरादून दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। रेलवे ने इसके साथ ही काठगोदाम देहरादून रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की योजना बनाई थी। दोनों ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होना था परंतु जैसे ही काठगोदाम देहरादून रेलवे लाइन का सर्वे किया गया तो काठगोदाम में टूटी शूटिंग लाइन ने वंदे भारत एक्सप्रेस का रास्ता रोक दिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर जल्द शटिंग लाइन को सही नहीं किया गया तो काठगोदाम से देहरादून के बीच दौड़ने जा रही इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किसी अन्य रूट पर शिफ्ट किया जा सकता है जिससे कुमाऊं मंडल के लोगों को खासा नुकसान झेलना होगा।
(Kathgodam Vande bharat express)
यह भी पढ़ें- Dehradun Kathgodam Vande Metro: देहरादून से काठगोदाम के बीच दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों के अनुसार देहरादून व काठगोदाम में ट्रेनें एक साथ चलनी थी और दोनों ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना था। परंतु इसके लिए रेलवे की टीम जब काठगोदाम में सर्वे के लिए पहुंची तो शंटिंग लाइन टूटी मिली। जिससे देहरादून से काठगोदाम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को स्थगित कर दिया गया। उस समय रेलवे अधिकारियों ने जून तक शंटिंग लाइन सही करने का दावा किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि जून अंत या जुलाई पहले सप्ताह तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से चल सकती है, लेकिन अभी तक शंटिंग लाइन नहीं बन सकी। जिससे काठगोदाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन पर ग्रहण के बादल मंडराने लगे हैं। आंशका जताई जा रही है कि अब इस ट्रेन को लालकुआं व रामनगर से संचालित किया जा सकता है। शटिंग लाइन टूटी होने से न केवल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन स्थगित किया गया है बल्कि कई अन्य ट्रेनें भी काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रही है। मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनें जहां लालकुआं से चल रही है वहीं सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को काठगोदाम आने वाली देहरादून एक्सप्रेस हल्द्वानी से संचालित हो रही है।
(Kathgodam Vande bharat express)
यह भी पढ़ें- Dehradun Delhi Vande Bharat: देहरादून दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे में पूरा होगा सफर